अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी

Ongoing Protest at Anangpur Chaupal

Ongoing Protest at Anangpur Chaupal

-मोदी जी को चिटठी लिखेंगें, मामले को लोकसभा में उठाएंगे- मनोज तिवारी*
गाँव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद मनोज तिवारी का  किया धन्यवाद और  गाँव को इस विप्पति से बचाने हेतु की अपील

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Ongoing Protest at Anangpur Chaupal: अनंगपुर संघर्ष समिति के तत्वावधान में ऐतिहासिक गांव अनंगपुर की चौपाल पर 19वें दिन चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन करने शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी पंहुचे। सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने सांसद मनोज तिवारी से अपनी मलकियत एवं प्रवासियों के आशियानों को बचाने की गुहार लगाई । सांसद मनोज तिवारी ने अनंगपुर वासियों एवं प्रवासियों को आश्वासन दिया कि लोकसभा में इस मामले को प्रभावशाली ढंग से उठाउंगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चिटठी लिखूंगा, साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आगामी 22 जुलाई 2025 को इस इस विषय पर गंभीरतापूर्वक बात करूंगा। श्री तिवारी ने कहा कि वह भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी गाँव व प्रवासियों की परेशानी से अवगत करवाएंगे और अनंगपुरवासियों एवं प्रवासियों को उजडऩे नहीं दिया जाएगा। सासंद तिवारी ने यह भी कहा कि कुछ दिन बाद अनंगपुर धरना स्थल गांव की चौपाल पर वह ग्रामवासियों के साथ चाय पीने के फिर आएंगे। इस अवसर पर अजयपाल सरपंच,हरीचंद,भीम सिंह चमनभड़ाना,रिशीपाल ,धर्म गुर्जर, सूशील, रिंकू , विवेक भड़ाना, सूबी भड़ाना, महेन्द्र सिंह , दिनेश , भगवत, बल्ली पहलवान, जितेन्द्र भड़ाना, सुन्दर भड़ाना, सतदेव, फिरे राजकुुमार ,अमित, सनोज भड़ाना व ओमपाल सहित  अनेक गणमान्य लोग व समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। गाँव अनंगपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने उनके बीच पधारने के लिए सांसद मनोज तिवारी का हार्दिक धन्यवाद किया और गाँव को इस विपत्ति से बचाने की अपील की।