पंचकूला के सेक्टर 21 के जिला उधान बागवानी विभाग अधिकारी कार्यलय में सीएम फ्लाइंग की हुई रेड

CM Flying Raided

CM Flying Raided

करीब आठ घण्टे चली रेड।

CM Flying Raided: रेड में इंस्पेक्टर परवीन आर्य, सब इंसेक्टर राजेश कुमार, एएसआई जे कुमार, एएसआई सुशील कुमार, एएसआई संजय कुमार इस रेड में माजूद रहे।

बावन्तर भरपाई योजना 2537 किसानों ने आवेदन किया था। जिसमें सिर्फ 50 किसानों को लाभ मिला है। और 2487 किसान। पेंडिंग है। जिनको अभी योजना का लाभ मिलना है। इसके लिए निदेशक को डीएचओ द्वारा निदेशक को लिखा गया है। उसको लिखा गया है। सीएम विंडो पर 6 आवेदन आये थे। जसिमें एक ही लंबित है। बागवानी विभाग से जिन किसानों को सब्सिडी मिली है। उनको फोन करके सबको पूछा गया। कि आप लोगो को सब्सिडी मिल चुकी है। जिन किसानों ने खुशी जाहिर की। हमको मिल चुकी है।

जिन्होंने पॉलीहाउस स्टोर के लिए या फसलों पर बांस लगाने के लिए आवेदन किया था। जिनको इनकी सब्सिडी मिल चुकी है। उनसे फोन द्वारा कांटेक्ट करके पूछा गया जिन्होंने सब्सिडी लेने के बारे में अपनी संतुष्टि जाहिर की है और और उन्होंने बताया कि बहुत सब्सिडी लेने में कोई परेशानी नहीं आई।