पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी; कई बच्चे घायल, कुछ की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, मोबाइल यूज कर रहा था ड्राइवर

Haryana Panchkula School Van Overturned Children Injured Update

Haryana Panchkula School Van Overturned Children Injured Update

Panchkula School Van: चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में एक निजी स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई। हादसा पंचकूला के सेक्टर-25 में बुधवार सुबह सवा 9 बजे के आसपास हुआ। वैन एक मोड़ पर टर्न लेते समय अचानक पलट गई। इस हादसे के समय वैन में ड्राइवर के अलावा कुल 8 बच्चे सवार थे। जिनकी जान बाल-बाल बच गई।

हालांकि, इस हादसे में बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 3 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ओजस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही सिविल अस्पताल से अन्य बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। ओजस अस्पताल में जिन 3 बच्चों का इलाज चल रहा है उनमें नित्यम सिंह 4 साल, परीक्षित 4 और हेजल मदान 5 का उपचार जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

ड्राइवर का पता लगा रही पुलिस, मोबाइल यूज कर रहा था

इस हादसे के बाद वैन का ड्राइवर गायब है। जिसकी पहचान सौरभ के रूप में हुई है। पुलिस ड्राइवर सौरभ का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि, हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट वैन का ड्राइवर बच्चों को लेने सेक्टर 25 में गया हुआ था। इस दौरान वह मोबाइल सुनता हुआ जा रहा था कि इस बीच अचानक मोड़ पर वैन पलट गई। जिसके बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वहीं बच्चों का शोर सुन लोग उनकी मदद को दौड़े।

पंचकूला DCP हीमाद्री कौशिक अस्पताल पहुंचीं

हादसे के बाद जहां एक ओर पंचकूला पुलिस सख्ती के साथ जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं दूसरी तरफ पंचकूला पुलिस की डीसीपी हीमाद्री कौशिक ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का जायजा लिया है। डीसीपी हीमाद्री ने अस्पताल के  डॉक्टर और बच्चों के परिजन से बातचीत की।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा

 

8 जुलाई को पलटी थी हरियाणा रोडवेज बस