हरियाणा में 532 टीजीटी अध्यापकों को स्कूल आवंटित करने के निर्देश

532 TGT Teachers in Haryana

532 TGT Teachers in Haryana

चंडीगढ़, 28 नवंबर। 532 TGT Teachers in Haryana: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की कमी पूरी होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग(school education department) की ओर से 532 टीजीटी अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को तय समय में स्कूल आवंटित कर स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए  हैं।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि स्कूल मैपिंग के जरिये विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द विषयानुसार सभी छात्रों को शिक्षक और सभी शिक्षकों को छात्र उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान कई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी विभाग के संज्ञान में आई थी जिसके बाद विभाग ने जल्द से जल्द इस कमी को पूरा करने का खाका तैयार किया। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए एचएसएससी के तहत रेगुलर और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये अनुबन्ध आधार पर भर्ती तेजी के साथ की जा रही है। विभाग का प्रयास है कि आगामी 15 दिनों के अंदर सभी शिक्षकों की कमी पूरी कर दी जाए।

यह पढ़ें: