Haryana Panchayat Election: हरियाणा में पंच-सरपंच मतदान के दौरान हंगामा, देखें कहां-कहां हुई हिंसक वारदातें

Haryana Panchayat Election

Haryana Panchayat Election

Haryana Panchayat Election- हिसार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में (Panchayat Chunav) पंच-सरपंच के लिए वोटिंग के दौरान (Barwala) बरवाला के गांव सरहेडा में दोपहर 2 बजे एक बुजुर्ग वोटर का (Voting) वोट सरपंच पद के (Candidate) उम्मीदवार के समर्थक द्वारा डाले जाने के प्रयास पर (Fight) हंगामा हो गया। (Polling booth) पोलिंग बूथ के अंदर बैठे एजेंटों ने विरोध किया कि वह दूसरे का (Voting) वोट कैसे डाल सकता है। इस पर दोनों (Political Parties) पार्टियों में झगड़ा हो गया। इसी बीच एक आदमी ने (EVM) ईवीएम मेज पर पटक दी और तोड़ दी।

आपसी झगड़े में दो लोग घायल हो गए, उन्हें (Hospital)  अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद (Police Officers) पुलिस कर्मचारियों ने (Villagers) ग्रामीणों पर बलप्रयोग किया और उन्हें (Polling Station) मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ा। जिसके बाद ग्रामीण (Polling Station) मतदान केंद्र से भाग गए। मतदान केंद्र पर नई (EVM) ईवीएम मशीन रख दी गई। पुरानी ईवीएम में डाटा सुरक्षित है।

Haryana Panchayat Election- गांव बूरे में भी झगड़ा

वहीं (Voting in Hisar) मतदान के दौरान हिसार के गांव बूरे में (Parties) दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस पर डीसी व एसपी ने वहां का निरीक्षण किया। वहीं गंगवा गांव में भी माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद (Security Guard) सुरक्षा कर्मचारियों ने (Patroling Parties) पेट्रोलिंग पार्टियों को सूचित किया। यहां (EVM) एक मशीन खराब हो गई। इसके अतिरिक्त गांव चूली बाग?ियां, गांव कुलेरी, मतलोडा में ईवीएम खराब हुई थी।

Haryana Panchayat Election- 4 जिलों में 60 प्रतिशत वोटिंग

इन 4 जिलों में अब तक 60 % वोटिंग हुई है। जिसमें अब तक 13 लाख 22 हजार 358 लोग वोट डाल चुके हैं। सबसे ज्यादा वोट पलवल में प?े हैं, यहां अब तक 66.0त्न लोगों ने मतदान किया है। सबसे कम 52.8 % वोट फरीदाबाद में पड़े हैं।

इनका परिणाम भी शाम को ही घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान 22 लाख 7 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला वोटर शामिल हैं।

जिला    कुल मतदाता    मतदान कर चुके    मतदान प्रतिशत
फरीदाबाद    2,26,743    1,19,783    52.8%
फतेहाबाद    5,10,656    3,21,314    63.0%
हिसार    9,06,331    5,09,943    56.6%
पलवल    5,62,309    3,71,418    66.0%

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: