चंडीगढ़: किसान आंदोलन को लेकर JJP अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा किसानों की समस्या का जितना जल्द समाधान निकल जाए उतना अच्छा है हमने सरकार में बैठे लोगों से आग्रह किया है। सरकार में बैठे लोग बार-बार यह बयान देते हैं कि हम MSP को जारी रखेंगे तो उसको जोड़ दे, एक लाइन लिखने में क्या दिक्कत है|
ज्ञान चंद गुप्ता ने अजय चौटाला की बात का दिया जबाब……
वहीँ, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अजय चौटाला की बात पर कहा- अजय चौटाला ने जो कहा है उसी मुद्दे पर आज बैठक हो रही है।उनकी जो चिंता है, हमारी भी वही चिंता है।केंद्र सरकार इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रही है|
अजय चौटाला ने जो कहा है उसी मुद्दे पर आज बैठक हो रही है। उनकी जो चिंता है, हमारी भी वही चिंता है। केंद्र सरकार इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रही है : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता
#FarmersProtest https://t.co/TW7ZZtZyub pic.twitter.com/BlFAdjOSpl— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से सर्मथन लिया…..
सांगवान खाप के प्रधान और चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा सरकार को दिया समर्थन वापस ले लिया है|सोमबीर सांगवान ने कहा हरियाणा की तमाम खाप किसानों के साथ हैं।मैंने सरकार को निर्दलीय विधायक होने के नाते जो समर्थन दिया था उसे वापिस लेने की घोषणा करता हूं|बतादें कि, कल ही सोमबीर सांगवान ने राज्य पशुधन पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दिया था|
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये कहा…..
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा देर आए दुरुस्त आए। किसान इस देश का अन्नदाता है। पिछले 1 हफ्ते से किसान सड़कों पर पड़ा है। दिल्ली के चारों तरफ लाखों किसान, मजदूर, माताएं-बहनें और बच्चे बैठे हैं परन्तु अहंकारी मोदी सरकार बात को तैयार नहीं थी, अब कम से कम बातचीत का न्योता तो दिया|
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से अनुरोध है कि किसानों के लिए वार्तालाप के दरवाजे खोले हैं तो मन भी खोलकर बात कीजिए। अगर आप किसानों से बात कर रहे हैं, तो तीनों खेती विरोधी काले कानूनों को आज ही प्रधानमंत्री सस्पेंड करने का निर्णय करें और इसकी घोषणा करें|