हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates

नई दिल्ली: देश के दो राज्यों(हरियाणा, महाराष्ट्र) विधानसभा चुनाव-2019 के लिए सोमवार यानि आज वोटिंग हो रही है|सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी|हरियाणा में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक 1.78% मतदान दर्ज किया गया|जबकि हरियाणा की कुल 90 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर 9.30 तक 2.45% मतदान दर्ज किया गया है, और 7 बजे से लेकर अबतक का मतदान 7.86%|वहीँ, अलग-अलग सीटों के हिसाब से अगर बात की जाए तो नारायणगढ़ विधानसभा में 1% वोटिंग, अंबाला शहर विधानसभा में 4.3% वोट पड़े, मुलाना में 6.70 प्रतिशथ, सधौरा में 11 प्रतिशत, रादौर में 8.12 प्रतिशत, शाहबाद में 13 प्रतिशत, पानीपत ग्रामीण में 8 प्रतिशत, इसराना में 3.5 प्रतिशत, गन्नौर में 4.56 प्रतिशत, खरखौदा में 15 प्रतिशत, गोहाना में 10 प्रतिशत, जींद में 6.20 प्रतिशत, नरवाना में 12 प्रतिशत, कलावाली में 10 प्रतिशत, भिवानी में 12 प्रतिशत, भिवानी खेड़ा में 5 प्रतिशत, रोहतक में 9.5 प्रतिशत, झज्जर में 8 प्रतिशत, पटौदी में भी 8 प्रतिशत, सोहना में 2 प्रतिशत, हाथीं में 4.87 प्रतिशत, बल्लभगढ़ में 8.3 प्रतिशत और तिगांव में 7 प्रतिशत मतदान हुआ। हरियाणा के खरखौदा में 15 प्रतिशत, भिवानी में 6 प्रतिशत और बवानी खेडा़ में 5 प्रतिशत वोटिंग हुई|