रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के लिए हो रही वोटिंग के माहौल के बीच जहां लड़ाई-दंगों की खबरें सामने आ रही हैं, वहीँ, इस बीच एक ऐसी खबर आई है| जिसमे एक बीजेपी नेता ने कांग्रेस के एक नेता को जान से मारने की धमकी दी है| हालांकि, धमकी देने के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता को उठा लिया है|
बताया जाता है कि बीजेपी नेता पार्षद है| नाम है पप्पन गुलिया|पप्पन गुलिया पर बूथ – 69 पर मतदान के दौरान गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं|बताते हैं कि पप्पन गुलिया ने बंदूक की नोक पर कांग्रेस के नेता को जान से मारने की धमकी दी थी|इसके साथ ही महिलाओं के साथ भी बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी के आरोप उन पर लगे हैं|फिलहाल पुलिस अपने तरीके से मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है|