अम्बाला l हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के निकट अम्बाला शहर में दिन दिहाड़े 3 नकाब पॉश बदमाशों ने एक वकील को चाक़ू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है जानकारी अनुसार शुक्रवार को अंबाला शहर कोर्ट परिसर में बने चैंबर नम्बर टी 63 में अचानक तीन नकाबपोश घुस गए और देखते ही देखते तीनों नकाबपोशों ने अधिवक्ता शैलेंद्र मोहन को छह जगहों पर चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। यही नहीं अधमरा हो जाने के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए।
वारदात सीसी टीवी में कैद : घटना चैंबर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सुचना मिलते ही अम्बाला शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है, गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता शैलेन्द्र मोहन को अम्बाला के बाद पीजीआई रेफेर किया गया पुलिस चारों तरफ नाके लगाकर बदमाशों को ढूंढ रही है, अभी तक किसी भी बदमाश का अता पता नहीं चल पाया है वहीँ पर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है विपक्षियों ने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश में इस तरह दिन दिहाड़े घटने वाली घटनाओं से कानून नाम कि कोई चीज़ नहीं रही है