सिरसा: आज बुधवार सुबह JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला व हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच हुए गठबन्धन में दुष्यंत व अशोक तंवर का दोस्ताना क्या रंग लता है यह बहुत बड़ा सवाल है|वहीँ, अब खबर आ रही है कि इनेलो नेता अभय चौटाला सिरसा में अशोक तंवर के आवास पर पहुंचे हुए हैं और दोनों में बैठक का सिलसिला जारी है| अभय इनेलो को समर्थन देने के लिए तंवर पर दबाब बना रहे हैं जबकि तंवर का कहना है कि उनका बस अब एक ही टारगेट है कि प्रदेश में कांग्रेस को बुरी तरह से हार दिलानी है|
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे .हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए arthparkash.com के साथ…