Gram Sachiv Exam Canceled : हरियाणा में ग्राम सचिव की भर्ती परीक्षा बैठे परीक्षार्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है| HSSC ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि बीते 9 और 10 जनवरी को सुबह और शाम की पाली में हुई परीक्षा को रद्द (Gram Sachiv Exam Canceled) कर दिया गया है| वहीँ हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग ने परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन जल्द ही परीक्षा की तारीख की घोषणा हो जाएगी। परीक्षा में वही आवेदक शामिल होंगे जो इस बार हुए थे
बतादें कि, इस भर्ती परीक्षा में धांधली चल रही थी| पेपर लीक होने का मामला सामने आया है| जिसमें कई लोगों को पकड़ा गया है| ज्ञात रहे कि पिछले दिनों में प्रदेश में ग्राम सचिव पेपर लीक मामले (Paper Leaked Case) में पानीपत के समालखा में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था|इनके पास से कई अलग-अलग इलेक्ट्रोनिक डिवाइस बरामद हुई थीं|