चंडीगढ़, १७ नवम्बर। जीएमएसएस स्कूल, सेक्टर 40 ने भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित चंडीगढ़ प्रांत स्तर की ‘भारत को जानो प्रतियोगिताÓ जीत ली है, जबकि जूनियर का खिताब जीएमएसस स्कूल सेक्टर 42 के नाम रहा। रविवार को सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 -15 स्कूलों ने जूनियर और सीनियर कैटेगरी में भाग लिया।
परिषद् द्वारा गत माह स्कूलों में प्रारम्भिक दौर की परीक्षायें आयोजित की थी, जिसके बाद प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जूनियर कैटेगरी में शारदा सर्वहितकारी स्कूल सेक्टर 40डी को दूसरा, जबकि बुडैल स्थित सरकारी मिडल स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
सीनियर कैटेगरी में जीएमएसएस स्कूल सेक्टर 47डी को दूसरा स्थान मिला, जबकि सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 44डी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कार्यक्रम में अंत में हरियाणा इम्पलायमेंट के रिटायर्ड ज्वाईंट डायरेक्टर आरसी धवन ने क्षेत्रीय सचिव संस्कार संदीप वाट्स, परिषद् के वरिष्ठ सदस्य राकेश सहगल, तिलक राज वधवा, आरसी लूथरा, गीता टंडन, वीके गर्ग, पुष्पेन्द्र कुमार, वीपी कालड़ा, एसी गिल्होत्रा, संजय चैहान, एचआर नारंग, आशोक गोयल, आरके मौदगिल, राकेश दत्ता सहित अन्य की मौजूदगी में पुरस्कार वितरित किय। विजेता टीमें अगामी आठ दिसंबर 2019 को जम्मू में आयोजित की जाने वाली क्षेत्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।