नई दिल्ली: सर्दी का मौसम है और ऐसे में कोहरा पड़ता है|यह कोहरा उन लोगों के लिए अच्छी-खासी दिक्कत खड़ी कर देता है जो सड़कों पर अपने वाहनों से निकले होते हैं|दरअसल कोहरे के चलते दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि आगे का कुछ दिखता ही नहीं और ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है|इस कोहरे के चलते कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं|अबतक कोहरे के चलते होने वाली कई दुर्घटनाओं के बारे में आप जान चुके होंगें|
ये भी पढ़ें- सावधान: भारत आ गया है नया कोरोना वायरस, UK से लौटे 6 लोगों में मिला
इधर, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो कि छाए घने कोहरे का है|वीडियो में आप देखंगे कि भयंकर कोहरा छाया हुआ है और कई वाहनों की आपस में टक्कर हो रखी है और कइयों की हो रही है|जहां वाहनों की टक्कर रोकने के लिए लोग अन्य वाहन चालकों की सहायता कर रहे हैं उन्हें रास्ता दिखा रहे हैं|वहीँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है|
ये भी पढ़ें- Sex racket in House: बाहर से लड़कियों को बुलाकर किया जा रहा था कारोबार
फ़िलहाल आप वीडियो देखें….