शिमला, 24 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की कल्पा तहसील अंतर्गत पूरबनी गांव में आज सायं आग लगने से सात घर जल कर राख हो गये। आग में करोड़ों रूपये की सम्पत्ति जल की राख होने का अनुमान है।
सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त गोपाल ने चंद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग सायं लगभग तीन बजे लगी और इसके कारण कम से कम सात घर जल कर राख हो चुके हैं तथा अन्य को आंशिक नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग सबसे पहले लकड़ी के बने घरों में लगी। आग के कारण किसी जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन करोड़ों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।
इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आग की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने तथा उचित पुनर्वास के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। फिलहाल मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।