अम्बाला, लोकेश दत्त मेहता l सोमवार देर शाम अचानक मोहडा स्थित प्रताप स्पिनिंग इंडस्ट्री के रुई गोदाम में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस गोदाम में रुई और रुई की गांठे भरी पड़ी थी लेकिन सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने रुई को अलग-थलग करके आग बुझाने में कामयाबी हासिल की । फायर कर्मचारी की माने तो उसका कहना है कि यह गोदाम अंबाला-दिल्ली रोड स्थित मोहड़ा में है और इस गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को लेकर वे इस फैक्ट्री में पहुंचे और उन्होंने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है । उनका कहना है कि यह रुई में आग लगी है जो यदि पूरी तरह न बुझाई जाए तो सुलग सकती है। इस फैक्ट्री में कपड़ा बनता है लेकिन फायर ब्रिग्रेड कर्मियों ने बड़ी मुस्तैदी से छोटी जेसीबी मशीन द्वारा रुई की गांठे खोल कर गोदाम से बाहर डाली और उसमें आग बुझाने का काम किया जिस कारण आग ज्यादा नहीं स्लग सकी । उनका कहना है कि फिर भी कुल मिलाकर लाखों का नुकसान हो सकता है।
