चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी): मानसून के चलते सांप निकलने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही वाक्य मोहाली के साथ लगते नयागांव के एक घर में बेड पर सांप मिलने से हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दी गई। लेकिन संबंधित विभाग की तरफ से कोई ठोस जवाब ना मिलने के चलते सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक नया गांव के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार समेत रहता है और अपना बिजनेस करता है। मंगलवार को दोपहर के समय अजय अपने घर के बेड पर लेट कर मोबाइल से वीडियो देख रहा था। अजय ने अचानक से बेड पर ही कुछ दूरी पर गोल चक्कर बनाकर सांप देखा। सांप की आंखें चमक रही थी, जिसके चलते हड़कंप मच गया ।
अजय का कहना है कि अगर उसकी नजर नहीं पड़ती तो एक भयानक घटना घट सकती थी जो होने से बच गई। जिसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दी गई थी। हालांकि, संबंधित विभाग की तरफ से कोई ठोस जवाब ना मिलने के चलते उसको सांप पकड़ने वाले नया गांव के रहने वाले सलीम का नंबर दिया गया। सलीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद 6 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़ा।
अजय ने आगे बताया कि घर में इतना दहशत का माहौल फैल गया कि वह उस कमरे में भी नहीं सो रहे। पकड़े गए सांप को सलीम ने बताया कि यह सांप ज्यादातर चूहे खाता है। सलीम 40 वर्षों से ट्राइसिटी में सांप पकड़ने का काम कर रहा है। जिसने अभी तक हजारों के करीब सांप पकड़ चुका है।