दिलजीत दोसांझ ने 'बॉर्डर 2' से दिखाया अपना लुक; एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में वीडियो किया शेयर, लिखा- गुरु के बाज पहरा देते हैं

Diljit Dosanjh Shared His Border 2 look Video Viral Release Date

Diljit Dosanjh Shared His Border 2 look Video Viral Release Date

Border 2 Movie Scene: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल यानि 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं। वहीं मूवी रिलीज होने से पहले दिलजीत ने 'बॉर्डर 2' से अपना पहला लुक दिखाया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर मूवी के एक सीन का वीडियो शेयर किया। जिसमें वह एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं और एक जवान की भूमिका में एकदम फिट और दमदार लग रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ ने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा, "इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ पहरा देते हैं। इसके बाद दिलजीत ने लिखा, Border-2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।'' बता दें कि बॉर्डर 2 में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी भी इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं। साथ ही अन्य कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा बनते दिखेंगे। 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी और अब शूटिंग कंप्लीट कर ली गई है।

ज्ञात रहे कि पिछले साल जून 2024 में सनी देओल ने ही सोशल मीडिया पर 'बॉर्डर 2' की घोषणा की थी और अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा था, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म, बॉर्डर 2...।' फिल्म 'बॉर्डर 2' को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। इस बार 'बॉर्डर 2' का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है। जबकि 1997 में आई 'बॉर्डर' जेपी दत्ता ने डायरेक्ट की थी।

Sunny Deol Border

13 जून 1997 को 'बॉर्डर' फिल्म रिलीज हुई

लोंगेवाला में भारत-पाक लड़ाई और मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की साहसी भूमिका पर बनी फिल्म 'बॉर्डर' 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। देश से जुड़ी इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। 'बॉर्डर' में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका में थे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा शेट्टी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई दिए थे। आपको बता दें कि, तब बार्डर 10 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म ने 66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Sunny Deol Border

लोगों को अब 'बॉर्डर 2' का बेसब्री से इंतजार

फिलहाल, अब लोग 'बॉर्डर 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह 'बॉर्डर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, बॉर्डर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पंसद आई थी। यह फिल्म लोगों के दिलों में ऐसी उतरी कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई। लोगों ने कई-कई बार 'बॉर्डर' फिल्म देखी और अभी भी जब कभी टीवी पर आती है तो देखने लग जाते हैं। इसके साथ ही 'बॉर्डर' फिल्म के सारे गाने भी हिट रहे। खासकर 'संदेशे आते हैं' और 'तो चलूं' जैसे गाने बहुत पसंद किए गए और आज तक सुने जाते हैं।

Gadar 2 के पहले बनने वाली थी Border 2

बताया जाता है कि, फिल्म Gadar 2 के पहले Border 2 फिल्म बनने वाली थी। 2015 के आसपास इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन फिर सनी देओल के गिरते स्टारडम को देखते हुए फिल्म फ्लॉप होने का डर सता गया और इसके बाद फिल्म आगे नहीं बढ़ी। 'बॉर्डर' का सीक्वल जहां का तहां अटक गया। लेकिन जब पिछले साल अगस्त 2024 में सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' ने ताबड़तोड़ कमाई की तो इसे देखते हुए Border 2 को लाने का फैसला किया गया।

सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' ने की रिकॉर्ड कमाई

बता दें कि, सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' 11 अगसत 2024 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने तीन दिन में शानदार कमाई की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। वहीं 691 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ यह फिल्म 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। साथ ही इस फिल्म की रिलीज के बाद से सनी देओल का करियर फिर से रिवाइव हो गया। उन्हें फिल्में मिलने लगीं। उनके जो कर्जे थे तो चुक गए। वहीं जल्द ही सनी 'लाहौर 1947', 'बाप', 'सूर्या' और 'अपने 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।