करणवीर मेहरा की झोली में आ गिरी ये बड़ी बॉलीवुड फिल्म, रणवीर सिंह संग करेंगे स्क्रीन शेयर?
Karan Veer Mehra in Bollywood Movie
Karan Veer Mehra in Bollywood Movie: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस वक्त अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनका दमदार किरदार दिखेगा. लेकिन उनकी फिल्म DON 3 को लेकर भी तगड़ा बज बना हुआ है. हर दिन फिल्म की नई अपडेट्स सामने आती रहती है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में विक्रांत मैसी विलेन बनेंगे, लेकिन अब फिल्म से उनका पत्ता कट चुका है. कहा जा रहा है कि विक्रांत के बाद ये फिल्म एक ‘बिग बॉस’ विनर के पास चली गई है.
करणवीर मेहरा बनेंगे ‘डॉन 3’ में विलेन?
दरअसल ‘बिग बॉस’ का ये विनर कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा हैं. हाल ही में मिड डे में एक खबर छपी थी. जिसके अनुसार करणवीर को कुछ दिन पहले Excel Entertainment के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही ये खबरें सामने आने लगी है कि वो ‘डॉन 3’ में विलेन बनकर बड़े पर्दे पर छाएंगे. हालांकि अभी मेकर्स ने इन खबरों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
इस फिल्म में भी दिखेंगे करणवीर
बता दें करणवीर मेहरा फिल्म SILAA में नजर आएंगे. इससे उनका फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. इसमें वो खूंखार अवतार में दिखे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्टर की खूब काफी तारीफ भी हो रही है. वहीं ‘डॉन 3’ की बात करें तो खबरें ये भी हैं कि इसमें शाहरुख खान का भी एक जबरदत्स कैमियो होने वाला है.
करण ने जीती थी ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी
करणवीर मेहरा कुछ महीनों पहले ही सलमान खान के शो बिग बॉस के 18वें सीजन के विनर बने थे. उन्होनें शो में टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे विवियन को करारा मात दी थी. शो में उनकी दोस्त चुम दरांग संग देखने को मिली थी. जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. दोनों शो के बाद भी दोस्त हैं. खबरें तो ये भी आती रहती हैं कि इस रूमर्ड कपल की जल्द ही शादी भी होने वाली है.