लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड की मशहूर प्रशंसकों की टोली ‘बार्मी-आर्मी’ ने वर्ष 2017-18 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड से सम्मानित किया है। टीम इंडिया के एसेक्स के साथ खेले गए अभ्यास मैच के पहले दिन की समाप्ति के बाद बार्मी आर्मी क्लब ने विराट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विराट की अवार्ड के साथ तस्वीरें साझा की हैं। बोर्ड ने लिखा, बार्मी-आर्मी ने टीम इंडिया के कप्तान को वर्ष 2017 और 2018 का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना है। विराट ने अभ्यास मैच के पहले दिन अर्धशतक बनाया। भारत और एसेक्स के बीच टेस्ट सीरीज से पूर्व तीन दिवसीय अभ्यास मैच ही मेहमान टीम का एकमात्र अभ्यास है। भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्टों की सीरीज की शुरूआत होनी है जिसका पहला मैच एजबस्टन में होना है।