England were shocked by 10 wickets : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया और मैच का फैसला दूसरे दिन ही हो गया। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 49 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया अब टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इस जीत के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य मिला था और इसे टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 25 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 15 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अहमदाबाद में इंग्लैंड की पहली पारी में आखिरी गेंद पर विकेट हासिल करने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट चटकाया। जैक क्राउले को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया। डॉम सिब्ले को आउट कर अक्षर ने दूसरी पारी में तीसरी सफलता हासिल की।
England were shocked by 10 wickets : ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आरअश्विन ने आउट कर दूसरी पारी में विकेट का खाता खोला। 25 रन बनाकर वह रुक्चङ्ख होकर वापस लौटे। अक्षर ने कप्तान जो रूट को 19 रन पर आउट करते हुए एक मैच में पहली 10 विकेट लेने का कमाल किया। दूसरा मैच खेल रहे अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे। बेन फोएक्स रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए।
भारत ने दूसरे दिन 33 रन के स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल का विकेट गंवाया। 11 रन बनाकर वह जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले जैक लीच की गेंद पर रुक्चङ्ख होकर वापस लौटे। 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी लीच ने ही आउट किया। टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जैक लीच का शिकार बने और 7 रन पर रुक्चङ्ख आउट हो गए। रोहित शर्मा 66 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर जबकि रिषभ पंत एक रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए।
वॉशिंग्टन सुंदर को आउट कर रूट ने टीम को दूसरा झटका दिया। इसके ठीक बाद अक्षर पटेल को भी आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। इसके ठीक बाद अक्षर पटेल को रूट ने सिब्ले के हाथौं कैच करवाया। आर अश्विन को लालच देकर रूट ने अपना चौथा विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह को रुक्चङ्ख को आउट कर 5वां विकेट चटकाया और भारत को 145 रन पर समेट दिया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।