PM मोदी और उनके नेपाली समकक्ष प्रचंड के साथ वार्ता में ऊर्जा, व्यापार सहयोग पर रहेगा जोर

PM मोदी और उनके नेपाली समकक्ष प्रचंड के साथ वार्ता में ऊर्जा, व्यापार सहयोग पर रहेगा जोर

Nepal PM India Visit

Nepal PM India Visit

नई दिल्ली। Nepal PM India Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच गुरुवार को वार्ता होगी, जिसमें ऊर्जा, संपर्क और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।

चार दिवसीय भारत दौरे पर प्रचंड (Prachanda on a four-day tour of India)

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड बुधवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। वह चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद प्रचंड की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए नेपाल अहम है। दोनों देशों के नेता अक्सर सदियों पुराने रोटी बेटी संबंधों पर जोर देते हैं।

बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर (Emphasis on increasing cooperation in power sector)

अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों की प्राथमिकता वाले अहम क्षेत्रों में से एक बिजली क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना होगा। बिजली क्षेत्र में सहयोग पर पिछले साल अप्रैल के भारत-नेपाल संयुक्त बयान को मील का पत्थर माना जाता है और नेपाल, भारत को करीब 450 मेगावाट बिजली का निर्यात करता रहा है।

भारत-नेपाल विकास साझेदारी की होगी समीक्षा (India-Nepal development partnership will be reviewed)

उम्मीद है कि दोनों प्रधानमंत्री भारत-नेपाल विकास साझेदारी की भी समीक्षा करेंगे, जो द्विपक्षीय संबंधों का अहम स्तंभ है। अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के वित्तीय संपर्क को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

वहीं, प्रचंड का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले बुधवार को नेपाल के पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। प्रचंड शुक्रवार सुबह इंदौर जाएंगे और अगले दिन काठमांडू लौट जाएंगे।

यह पढ़ें:

अगर मैं दोषी निकला तो खुद ही फांसी लगा लूंगा; कुश्ती संघ चीफ बृजभूषण ने कहा- पहलवान मेरी फांसी चाहते, मगर सरकार दे ही नहीं रही

मैं मर जाउंगी मगर धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी, इस मॉडल ने लगाई पीएम और सीएम से मदद की गुहार; कहा- मुझे किया जा रहा ब्लैकमेल

जुल्म की दास्तां: सालों से न पेट भर खाना खाया और न पिया पानी, काम करवाने के बाद कमरे में बंद कर ताला लगा देता था मालिक; पढ़ें इन बंधुआ मजदूरों की कहानी