Electricity bill of 80 crores rupees : बिजली वाले भी कभी-कभी तगड़ा झटका दे देते हैं लेकिन इनके द्वारा दिया गया ऐसा झटका किसी की जान का दुश्मन भी बन सकता है| आपने बहुत सी ऐसी ख़बरें सुनी होंगी जिसमें बिजली विभाग लोगों को एक अलग ही हिसाब का बिल भेज देता है जिसे देखकर लोग सन्न रह जाते हैं| ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके में| यहां पर राइस मिल चलाने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई जब उसने 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल देख लिया| जिसके बाद बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल जाँच के लिए ले जाया गया| बुजुर्ग का नाम गणपत नाइक है| बताया जाता है कि गणपत नाइक दिल के मरीज हैं और बिल देखकर उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया। जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
इधर, जब इस बारे में बिजली विभाग को सूचित किया गया तो पता चला कि गलती से ऐसा हो गया है| बिल चढ़ाना कुछ और था और चढ़ कुछ और गया| फिलहाल, इतनी बड़ी गलती करने के चलते बिजली विभाग में भी हड़कंप मच गया और बिल को तुरंत सुधारा गया और नया बिल गणपत नाइक को दिया गया| जितना उनका होना चाहिए था|
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने कहा कि यह एक अनजानी त्रुटि थी और बिल जल्द ही सही हो गया। MSEDCL ने साफ किया कि गलती मीटर रीडिंग लेने में हुई थी। इसलिए बिल ज्यादा बन गया| MSEDCL ने कहा कि गलती को सुधार करके नया बिल जारी कर दिया गया है| गणपत नाइक के पोते नीरज ने कहा कि वे काम कर रहे थे, जब उन्हें बिजली का बिल मिला तो वे इसे देखकर(Electricity bill of 80 crores rupees) चौंक गए। नीरज ने कहा कि सबसे पहले मुझे लगा कि हमें पूरे जिले का बिल भेज दिया है, हमने दोबारा जांच की और यह केवल हमारा बिल था|