Dogs on hospital beds : यह खबर उत्तर प्रदेश की है| जहां अस्पताल में मरीजों के लिए पड़े बेड्स पर कुत्ते आराम फरमा रहे हैं और जब कभी कोई मरीज आएगा तो वह भी इन्हीं बेड्स में से किसी बेड पर लेटेगा| ऐसे में उसकी बीमारी घटने की बजाय बढ़ने की ज्यादा आशंका है| दरअसल, यह वाकया यूपी के मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल का है| यहां पर बड़ी लापरवाही पकड़ी गई है| यहां पर मरीजों के साथ खिलवाड़ होते हुए नजर आया है| यहां मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते मौज कर रहे हैं और अस्पताल प्रशासन चैन की नींद सो रहा है| उसका इस ओर ध्यान ही नहीं है| फिलहाल सरकारी अस्पताल में बदइंतजामी तो बहुत सुनी और देखी थी लेकिन ऐसी लापरवाही तो सरकारी अस्पताल के चरित्र पर और घोर बदइंतजामी का धब्बा लगा रही है|
न्यूज एजेंसी ANI ने मुरादाबाद के इस सरकारी अस्पताल की तस्वीरें जारी की हैं| तस्वीरों में आप पूरा हाल देख सकते हैं| यहां भर्ती एक मरीज ने बताया कि आवारा कुत्ते अस्पताल में आराम से घूमते हैं। इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं। कई बार तो ये कुत्ते मरीजों के बिस्तर पर आराम फरमाते हैं। यहां से इन्हें भगाने वाला कोई नहीं हैं। मरीज ने बताया कि आवारा कुत्तों की वजह से न सिर्फ वार्ड गंदा हो जाता है बल्कि जब वो बेड पर आराम फरमाते हैं तो वहां फिर कीटाणु छोड़ देते हैं। कोरोना के जमाने में ये वाकई चिंताजनकर और डराने वाला है। हालांकि हम कुत्तों को भगाने का प्रयास करते हैं, कई बार कुत्ते भाग जाते हैं लेकिन कई बार कुत्ते घुर्राने लगते हैं।ऐसे में डर लगता है कि कहीं कुत्ता काट न ले। हम यहां इलाज कराने आए हैं, यहां से एक औऱ बीमारी लेकर वापस नहीं जाना चाहते, ऐसे में अस्पताल के अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
Patients at District Hospital in Moradabad complain of dog menace at the hospital.
"Dogs enter the wards freely while the guards sit at gates carelessly. They come inside, lay on beds and spread germs. Patients are scared that they might bite them," said a patient. pic.twitter.com/zKJXjL7Roy
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2021
वहीँ मुरादाबाद के इस सरकारी अस्पताल में मरीजों के वार्ड में उनके बेड पर कुत्ते (Dogs on hospital beds) दिखने पर CMO ने कहा “यह बहुत गलत बात है कि हमारे चिकित्सालय के अंदर वार्ड में कुत्ते घुसते हुए पाए गए हैं। ज़िम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के ज़िला चिकित्सालय में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मरीजों के वार्ड में कुत्ते बेड पर दिखे। CMO ने बताया, "यह बहुत गलत बात है कि हमारे चिकित्सालय के अंदर वार्ड में कुत्ते घुसते हुए पाए गए हैं। ज़िम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" pic.twitter.com/yJ4GBxdTs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021