Dog Dragged: मरी हुई मानवता की और कितनी मिशालें पेश होंगी| कभी बंदर को फांसी पर लटका दिया जाता है तो कभी किसी और जानवर के साथ क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया जाता है| वहीँ इस क्रम में अब जो घटना सामने आई है उसमें एक कुत्ते के साथ जिस प्रकार से बेरहमी दिखाई गई उसने अंदर तक हिलाकर रख दिया है|
दरअसल, कुत्ते के साथ दिखाई गई बेरहमियत की घटना कजाकिस्तान से सामने आई है| यहां एक शख्स ने एक कुत्ते को रस्सी से अपनी कार के बैक साइड में बांधा और पूरे शहर में उसे घसीट (Dog Dragged) डाला| यह सोचकर रूह कांप जाती है कि इस दौरान कुत्ते पर क्या बीती होगी लेकिन वह तो इंसान नहीं है जो सबकुछ बयां कर दे| वह तो जानवर है कैसे किसी को अपना दर्द बता सकता है| उसका दर्द तो बस ऊपर वाला ही समझ सकता है|
एक बाइक वाले ने बचाई जान…
जब इस घटना को कार चालक अंजाम दे रहा था, तो वहां एक शख्स अपनी बाइक से गुजर रहा था। उसने पहले कार चालक से पूछा कि वो ये क्या कर रहा है। कार चालक ने कोई जवाब नहीं दिया। बाइक वाले बंदे ने उसे काफी हॉर्न मारा। बाद में उसने कार रोकी और बड़े ही ऐटिटूड के साथ कार से उतरकर कुत्ते को कार से अलग किया और जूते से जख्मी डॉगी को साइड कर मौके से चला गया|बाइक चालक ने बताया कि जहाँ-जहाँ से ये कुत्ता घसिटता हुआ आया, उस सड़क पर काफी खून गिरा हुआ था|
बुरी तरह घायल हुए कुत्ते का किया गया इलाज…
इस घटना के दौरान डॉगी के कई चोटें आई। उसके शरीर के कई हिस्सों से खून निकल रहा था। कुत्ते इलाज किया गया है उसे पेन किलर के साथ साथ उसे उसके घाव भरने की दवाई दी जा रही है|
नोट: तस्वीरें आपको विचलित जरूर कर सकती हैं पर मरी हुई मानवता की सच्चाई से मुंह भी तो नहीं मोड़ा जा सकता….ऐसी घटनायें इंसानियत को तार-तार करती हैं| बस मानव जिंदा है मानवता मर चुकी है|