नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन नए कृषि कानूनों पर किसान आक्रोशित हो उठे हैं और देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन छेड़ रखा है| किसानों का एकदम साफ़-साफ कहना है कि ये नए कानून लागू नहीं होंगे, नहीं होंगे, नहीं होंगे..| वहीँ ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुँच गया है और वहां सुनवाइयां हो रही हैं| सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के साथ मसले का हल निकालने के लिए एक कमेटी भी गठित की हुई है जो कि किसानों को मंजूर नहीं है| उनका कहना है कि वह सिर्फ कानून लाने वाली सरकार से बात करेंगे| बतादें कि, अबतक 9 राउंड में सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो चुकी है पर इस बातचीत के सिलसिले में कुछ हल नहीं निकल पाया है |
ये भी पढ़ें- घर पर पिंजरा बना युवती को पिछले 5 साल से कर रखा है कैद, परिवार बोलता है- ये उसकी और औरों की सुरक्षा का सवाल है
इधर, अब कल फिर से 10वें दौर की वार्ता होनी है| अब देखना यह कि इस वार्ता में कोई परिणाम निकल पाता है कि नहीं| हालांकि सरकार मसले के हल की उम्मीद जता रही है| वहीँ हरियाणा में जेजेपी नेता और प्रदेश डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने भी इस मसले पर हल की बात कही है| हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि अलग-अलग चरणों में निरंतर चर्चा चल रही है चाहें वो MSP की बात हो या APMC एक्ट में संशोधन की बात हो। कल एक दौर की चर्चा और होनी है, मुझे उम्मीद है कि कल इसमें कुछ हल निकल सकता है|
अलग-अलग चरणों में निरंतर चर्चा चल रही है चाहें वो MSP की बात हो या APMC एक्ट में संशोधन की बात हो। कल एक दौर की चर्चा और होनी है, मुझे उम्मीद है कि कल इसमें कुछ हल निकल सकता है: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला #FarmersProtest pic.twitter.com/EfCbfj7Puv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2021