CTET Result-2021 Out : 31 जनवरी 2021 को आयोजित हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(Central Teacher Eligibility Test) का परिणाम जारी हो चुका है| जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मलित हुए थे| वह यहां अपना परिणाम चेक कर सकते हैं| परीक्षार्थी अपना सीटीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं| सीटीईटी रिजल्ट(CTET Result-2021 Out) देखने का लिंक नीचे दिया गया है| बतादें कि कट-ऑफ पर्सेंटेज 60% गई है|
इन लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट…. http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm
आपको बतादें कि सीटीईटी पेपर-1 के लिए 1611423 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1247217 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 414798 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं सीटीईटी पेपर-2 के लिए 1447551 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 1104454 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 239501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। सीटीईटी साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।