चंडीगढ़(रंजीत शम्मी): यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम काफी एक्टिव है, ऐसा इसलिए कह सकते हैं कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुईं बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने बहुत कम में समय में गिरफ्त में लिया है|जहां, इसी कड़ी में एक बार फिर क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है|क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऑटो चालक को पीट-पीटकर उससे उस्का ऑटो छीन फरार हुए आरोपियों को धर दबोचा है|इसी संबंध में यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमे क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले कि पूरी जानकारी से अवगत करवाया|

यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑटो चालक से बुरी तरह मारपीट कर उसका ऑटो स्नैच करने के मामले में दो आरोपी शातिर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव दड्वा के रहने वाले 21 साल के पंकज तिवारी और 19 साल के राकेश कुमार के रूप में हुई है पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जिला अदालत में पेश कर चुकी है| जहां अदालत ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है|

नोट- खबर अलग है…सोनू शाह हत्याकांड- पुलिस आरोपियों के नजदीक, दो से चार दिन में सुलट सकता है मामला!!!! यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा सोनू शाह हत्याकांड मामले को दो से चार दिन के अन्दर सुलझाने की सम्भावना जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरोपियो की पहचान कर ली गई है। पुलिस बस आरोपियो के बिल्कुल करीब है। पुलिस आरोपियो की धरपकड के लिए पजाब, हरियाण ,राजस्थान, यूपी और हिमाचल मे जगह जगह छपेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान और कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के डीएसपी राजीव अवस्था ने बताया कि सेक्टर 8 का रहने वाला ऑटो चालक 11 / 12 अक्टूबर की देर रात को अपने काम से आकर घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही ऑटो चालक मनोज कुमार ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइन्ट के पास पहुंचा तो इन आरोपियों ने ऑटो चालक मनोज कुमार को बोला कि उन्हें मुल्लापुर जाना है। ऑटो चालक ने उन्हें अपने ऑटो में बिठा लिया जैसे ही ऑटो सारंगपुर लाइटपॉइंट के पास पहुंचा तो ऑटो में बैठे आरोपी राकेश ने ऑटो चालक मनोज कुमार का गला रस्सी से दबा दिया और उसके सर के पीछे किसी तेजधार हथियार से वार कर दिया। पीड़ित ऑटो चालक गिर गया।जिसके बाद आरोपी ऑटो लेकर फरार हो गए|

बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि ऑटो स्नैच की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी शातिर सेक्टर 28 की तरफ आ रहे हैं। मामले की सूचना पाते ही क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और उसकी टीम ने तुरंत सेक्टर 28 के पास नाका लगा लिया। नाके के दौरान ऑटो में सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया और मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी सेक्टर 19 पालिका बाजार में रेहडी मार्केट में काम करते हैं। कुछ दिन पहले ही वह काम करना बंद कर दिया था। पकड़े गए दोनों आरोपी 1 साल पहले ही यूपी से आए हैं।
मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक नाबालिग भी काबू…..
क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी नाबालिग युवक को काबू किया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह 9 अक्टूबर को साइकिल पर सवार होकर अपने किसी काम से अगर घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही पीड़ित शिकायतकर्ता कालीबाड़ी लाइट पॉइन्ट के पास पहुंचा तो एक्टिवा सवार नाबालिग युवक पीड़ित शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन कर ले गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की और आरोपी नाबालिग युवक को काबू कर लिया|