नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के केस घटने का नाम नहीं ले रहे हैं।बीते कुछ दिनों से देश में एक-एक दिन में कोरोना केस 80-85 से 90 या उसके पार देखे जा रहे हैं।हाल ही के पिछले 24 घंटे के केसों की बात की जाए तो यह 90,123 दर्ज किए गए हैं।जिसके बाद देश में अबतक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 50 लाख के पार 50,20,360 हो गई है।
इतनी हुईं मौतें…
देश में पिछले 24 घंटे में 1,290 संक्रमितों की मौत हुई है औऱ मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82,066 पहुँच गया है।हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में बड़ी मात्रा में संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं।जहां अबतक 39,42,361 संक्रमित कोरोना से जंग जीत चुके हैं।इस लिहाज से इस समय 9,95,933 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।यानि इस समय इतने एक्टिव केस हैं।
हरियाणा का हाल….
हरियाणा में 15 सितंबर को कोरोना के 2,493 नए मामले सामने आने के साथ 26 मौतें दर्ज की गईं।यहां वैसे तो अबतक कोरोना पॉजिटिव होने वालों कीसंख्या 98,622 हो गई है मगर 77,166 संक्रमितों के स्वस्थ हो जाने और 1,026 संक्रमितों की जान चली जाने के बाद इस समय केवल 20,430 संक्रमित उपचाराधीन हैं।