सोनीपत, आदेश त्यागी l हरियाणा विधानसभा की एक मात्र सीट बरोदा जहाँ पर 3 नवंबर को चुनाव हुए थे इन चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल उर्फ़ भालू ने भाजपा के अंतराष्ट्रीय खिलाडी योगेश्वर दत्त को पराजित कर जीत दर्ज़ कर ली है इंदुराज नरवाल ने यह सीट 10566 मतों से पटकनी देकर अपने नाम कर ली है इन परिणामों ने साबित कर दिया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हूडा कि चौधर कायम रही, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हूडा व् उनके सुपुत्र सांसद दीपेंद्र हूडा गोहाना पहुंचे और हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को गोहाना पहुंचकर एक महीने के बाद रैली करने की बात कही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से पटाखे न चलाने की भी अपील की जबकि जेजेपी भाजपा को जीत नहीं दिला पाया और लोसपा के प्रत्याशी राजकुमार सैनी ने भी बुरी तरह मार खायी है इसी प्रकार इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला भी इन चुनावों में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए ज्ञात रहे
प्रशासन की तरफ से मतगणना केंद्र पर सुरक्षा प्रबंध कड़े किये गए हैं मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग और निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों से ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही गोहाना-सोनीपत मार्ग पर चलने वाले वाहनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं।
बरोदा हलका के उपचुनाव में मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गांव मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन से पहलवान योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसुपा से राजकुमार सैनी सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं 14 टेबल लगाई गई हैं।
सुरक्षा कारणों के चलते मतदान केंद्र के 500 मीटर के दायरे में कोई व्यक्ति लाइटर, माचिस, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, किसी भी प्रकार का तरल केमिकल, मोबाइल या किसी तरह का फोन, वाकी-टाकी, वायरलेस सेट या किसी प्रकार के आपत्तिजनक यंत्र लेकर नहीं चल सकेंगे। धारा-144 मतगणना संपन्न होने तक लागू रहेगी।
मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इनके साथ पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सोनीपत के एसडीएम विजय ¨सह को बिट्स संस्थान का ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है, जिनके साथ सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोहाना उदय सिंह मीणा रहेंगे। खरखौदा की एसडीएम श्वेता सुहाग को मतगणना हाल के अंदर की जिम्मेदारी दी गई है, जिनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर को नियुक्त किया गया। गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल को बिट्स के प्रमुख द्वार के क्षेत्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया, उनके साथ सहयोगी जिला मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह रहेंगे
ये 14 प्रत्याशी हैं मैदान में
योगेश्वर दत्त, भाजपा
इंदुराज नरवाल, कांग्रेस
जोगेंद्र मलिक, इनेलो
राजकुमार सैनी, लोसुपा
इंद्र सिंह, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी
सुमित चौधरी, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
सोनू चोपड़ा, भारतीय जनराज पार्टी
कमलजीत, निर्दलीय
गुलशन, निर्दलीय
प्रवीन कुमार, निर्दलीय
रामफल शर्मा, निर्दलीय
शक्ति सिंह हुड्डा, निर्दलीय
संत धर्मवीर चोटीवाला, निर्दलीय
सरोजबाला, निर्दलीय
श्रीकृष्ण हुड्डा का बीमारी के कारण निधन होने से वहां उपचुनाव कराया गया। जहां से भाजपा ने दोबारा चुनावी दंगल में पहलवान योगेश्वर दत्त को उतारा तो कांग्रेस ने नए चेहरे इंदुराज नरवाल पर दांव खेला था। इनेलो ने भी अपने पुराने प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक को मैदान में उतारा था। इस बार बरोदा सीट केवल हार-जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि इस पर भाजपा, कांग्रेस, इनेलो के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी हुई थी
किसे कितनी वोट डाली गयी
INDU RAJ 60636
JOGINDER SINGH MALIK 5003
YOGESHWAR DUTT 50070
INDER SINGH 288
RAJKUMAR SAINI 5611