आप खूबसूरत त्वचा चाहती हैं और इसी लिए ब्यूटी पार्लर के चक्कर भी लगा डालती हैं, लेकिन ब्यूटीशियन के पास जाने से पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से कुछ सवाल इस बारे में जरूर पूछ लें।
क्या फेशियल करवाना सही होगा?
फेशियल, स्पा आदि चीजें लग्जरी जैसी लगती हैं, जिनका इस्तेमाल हर महिला करना चाहती है, लेकिन अगर आपने अब तक कभी फेशियल नहीं करवाया है तो त्वचा विशेषज्ञ से जरूर पूछ लें, क्योंकि कई बार कुछ महिलाओं को फेशियल करवाना महंगा साबित होता है। इसलिए फेशियल के पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से पूछें जरूर, ताकि वो आपकी त्वचा को देख बताए कि यह आपके लिए सही है भी या नहीं।
कौन से खाद्य पदार्थ नहीं खाने हैं?
कई बार हमें किसी विशेष पदार्थ से एलर्जी होती है, पर हम उसका उपयोग जाने-अनजाने कर ही लेते हैं। ?से में यह जरूरी हो जाता है कि आप उनसे पूछें कि आपकी त्वचा के हिसाब से आपको कौन सा भोज्य पदार्थ लेना चाहिए, जिससे त्वचा पर होने वाली एलर्जी से बचा जा सके।
मेरे लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर कौन सा है?
हम सबकी त्वचा अलग-अलग होती है, किसी की त्वचा बेहद रूखी होती है तो किसी की तैलीय तो किसी की सामान्य। ऐसे में त्वचा के हिसाब से मॉइश्चराइजर का चुनाव करना सबसे अच्छा रहता है। अक्सर महिलाएं अपनी त्वचा के प्रकार का खयाल रखे बिना ही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। इसलिए आपके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप उनसे पूछें कि आपकी त्वचा के लिए सही मॉइश्चराइजर कौन-सा होगा, ताकि आपकी त्वचा हमेशा हाइड्रेट और स्वस्थ रहे।
मुंहासों की समस्या का क्या समाधान है?
कई बार कुछ लोगों को मौसम की वजह से भी मुंहासों की समस्या होती है। मुंहासों की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आपको उसके होने के कारण के बारे में पता लगाना बहुत जरूरी है और इसमें आपकी मदद कर सकती/सकते हैं त्वचा रोग विशेषज्ञ। वे बता पाएंगे कि आखिर क्यों आपको विशेष परिस्थितियों में ही मुंहासों की समस्या होती है।
कौन से प्रोडक्ट नुकसान नहीं पहुंचाएंगे?
आप उनसे ऐसे प्रोडक्ट्स और ब्रांडस के बारे में पूछें, जिनका इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा को कोई नुकसान न हो। उनके बताए प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनाएं और उन्हें खरीद, उनका इस्तेमाल करें। ऐसा करना आपके लिए ही फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान होने का खतरा नहीं होगा।
कौन-कौन से पदार्थ मेरी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं?
आप या हम जो कुछ भी खाते हैं, उसमें से कुछ पदार्थ हमारी त्वचा को दमकाते हैं तो कुछ उसकी चमक गायब कर देते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप त्वचा विशेषज्ञ से पूछें कि आपकी त्वचा विशेष के लिए कौन से खाद्य पदार्थ ज्यादा सही रहेंगे। कई बार कुछ खाद्य पदार्थो में तत्व विशेष होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।