आमतौर पर हिंदू धर्म में मान्यता है कि शादी के बाद लड़कियां मांग में सिंदूर लगाती हैं। इसके अलावा गांवों में कही-कहीं साड़ी पहनने का भी रिवाज है। हालांकि अब नए जमाने के साथ लड़कियां ये सारी चीजें करने से कतराने लगी हैं। इसी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला राजस्थान में देखने को मिला है।
यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अदालत में अर्जी लगाई है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी बहू के गेटअप में नहीं रहती है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने भोपाल की अदालत में भरण-पोषण का केस लगाया।
शख्स पेशे से व्यवसायी है। उसका कहना है कि उसके यहां रिवाज है कि शादी के बाद लड़कियां पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनकर रहती हैं, लेकिन उसकी पत्नी न तो मांग भरती है और न ही साड़ी पहनना पसंद करती है। उसे जींस टॉप पसंद है। वह गर्लफ्रेंड बनकर रहना चाहती है, जो उसे पसंद नहीं है।
वहीं पत्नी का कहना है कि वह पहले मुंबई में नौकरी करती थी। शादी से पहले पति ने कहा था कि वह अपनी कंपनी में ज्वाइन कराएगा, लेकिन शादी के बाद वह इस बात से पलट गया। इस मामले में जुड़े काउंसलर का कहना है कि पति-पत्नी एक साथ नहीं रहना चाहते थे। उन्होंने आपसी समझौते से तलाक लेने का फैसला किया है।