नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच सरकार देश का माहौल पहले जैसा बनाने की कोशिश कर रही है।भारत में कोरोना की शुरुवात होते ही उसने जिन व्यवस्थाओं और सेवाओं को बंद कर दिया था उन्हें अब वह धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल रही है यानि इनपर से लॉक हटाकर इन्हें अनलॉक कर रही है।हालांकि, कुछ चीजों पर से सरकार लॉक हटाने से कतरा रही है।जैसे सरकार ने मॉल्स तो खोल दिये हैं मगर सिनेमा हॉल्स को बंद रखा है।हां ये जरूर है कि आने वाले समय में स्थितियों को देखते हुए सरकार सिनेमा हॉल्स को खोलने का निर्णय ले सकती है।लेकिन ये क्या सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट डाली गई है जिसमे कहा जा रहा है कि 1 अक्टूबर से देश के सभी सिनेमा घरों को खोल दिया जाएगा।
दरअसल, रिपोर्ट कहती है कि ग्रह मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से देश के सभी सिनेमा घरों को खोलने का निर्णय लिया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि सख्त नियमों के साथ देशभर में 1 अक्टूबर से सिनेमा घर रीओपन हो जाएंगे।बतादेंकि, यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।अब सवाल यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल होती यह रिपोर्ट क्या सच है।क्या वाकई 1 अक्टूबर से देश के सभी सिनेमा घरों को खोल दिया जाएगा।तो इस सवाल का जबाब PIBFactCheck ने दिया है।उसने बताया है कि इसमे कितनी सच्चाई है।
क्या कहती है PIBFactCheck की रिपोर्ट…
सोशल मीडिया पर वायरल होती इस रिपोर्ट को जब PIBFactCheck ने जांचा तो पाया कि यह रिपोर्ट फर्जी है।PIBFactCheck ने कहा कि ग्रह मंत्रालय ने अभीतक सिनेमाघरों को खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया है।इसलिए यह रिपोर्ट सही नहीं है।इस रिपोर्ट ने गलत जानकारी लोगों को मुहैया करवाई है।
Claim:A Media report has claimed that Home Ministry has ordered reopening of cinema halls across the country from 1st October with the imposition of strict regulations. #PIBFactCheck: This claim is #Fake. No decision has been taken by @HMOIndia on reopening the cinema halls yet pic.twitter.com/hc903cfXnm
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 14, 2020