अपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों की खैर नहीं
No Mercy for those who Supply Drugs
इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने और दो पहिया वाहन चोरी के मामले में दो को किया काबू।
पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ 6 मामले दर्ज।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। No Mercy for those who Supply Drugs: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में कमानीदार चाकू रखने और दो पहिया वाहन चोरी करने के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान दीप कांप्लेक्स हल्लो माजरा के रहने वाले 20 वर्षीय देव उर्फ एटा जिसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। जिसके खिलाफ थाना 31 में 6 अलग अलग मामले भी दर्ज पाए गए हैं।जबकि दो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी 19 वर्षीय सागर जोर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया।
केस नंबर एक
जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई सागर और अन्य पुलिस पार्टी सोमवार शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस ओपन ग्राउंड सीआरपीएफ दीवार, हल्लो माजरा के पास पहुंचे तो इसी दौरान एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया और तेजी से चलने लगा। पुलिस को शक होने पर उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसकी दाहिनी जेब से एक स्प्रिंग-संचालित बटन वाला चाकू बरामद किया गया। जबकि वह कोई लाइसेंस/परमिट दिखाने में विफल रहा। पुलिस ने तुंरत आर्म्स एक्ट मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए उक्त आरोपी के खिलाफ थाना 31 में अलग अलग 6 मामले दर्ज पाए गए हैं।
केस नंबर दो
थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी 19 वर्षीय सागर जोर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटर बरामद की। जानकारी के अनुसार राम दरबार निवासी शिकायतकर्ता मंदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर को हरियाणा नबर का एक एक्टिवा स्कूटर रात 8 बजे से 8:45 के बीच में चोरी हो गया था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एरिया से ऐक्टिवा स्कूटर चोरी करने वाला आरोपी सक्रिय है। थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को हल्लो माजरा स्थित पावर ग्रिड के आस पास से चोरी के ऐक्टिवा स्कूटर समेत गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।बता दे कि थाना 31 पुलिस ने इससे पहले अलग अलग मामलो में एरिया में अपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्करों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है।थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी भी शातिर अपराधी ने एरिया में किसी भी तरह की अपराधी वारदात,आर्म्स एक्ट या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।