डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने कमर्शियल क्वांटिटी में हेरोइन की तस्करी करने के मामले में आरोपी युवक को धर दबोचा
District Crime Cell Police Arrested a Youth accused
पकड़े गए आरोपी तस्कर के कब्जे से 264 ग्राम हेरोइन बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। District Crime Cell Police Arrested a Youth accused: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और यूटी पुलिस के डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा का पूरा प्रयास है कि शहर को ड्रग फ्री बनाना है।जिसको लेकर यूटी पुलिस आदेशों की पालना करते हुए आए दिन शहर में नशे की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्करों पर अपना शिकंजा कसते हुए लगातार धरपकड़ कर रही है।वही यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाले डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के आदेशों की पालना करते हुए एक आरोपी ड्रग तस्कर को हेरोइन समेत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी में 264 ग्राम हेरोइन बरामद की। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की सुपरवीजन में उनकी टीम वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस थाना 36 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सैक्टर 52 में पहुंची तो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि वही का रहने वाला ड्रग तस्कर जिसके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 264 ग्राम हेरोइन बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर 52 के रहने वाले अशोक के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर आरोपी से कई अहम जानकारिया हासिल करनी है। पुलिस जल्द ही मामले में एक बड़ा खुलासा भी कर सकती है।