सावन माह में शिव भक्तों का 11 सदस्यों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना

Group of 11 Shiva devotees left for Amarnath Yatra
Group of 11 Shiva devotees left for Amarnath Yatra: श्री सिद्ध बाबा अमरनाथ महावीर शिव मंदिर सैक्टर 29 सी चंडीगढ़ से ।सावन माह में शिव भक्तों का 11 सदस्यों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना।
शिव भक्तों ने यात्रा में रवाना होने से पहले श्री सिद्ध बाबा अमरनाथ महावीर शिव मंदिर सैक्टर 29 सी में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया और हर हर महादेव के शब्दों का निवारण कर रवाना हुए अमरनाथ यात्रा में 11 भक्त लोग गए जिसमे निशांत पांडे, विकी बोरा , ऋषभ गौर ,आयुष गौर,ध्रुव कौशल ,संदीप कुमार,गुरप्रीत सैनी , परनव कौशल , मोहित गौर, कुणाल कश्यप , साहिल कोहली , ये संभव22 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।