नीलामी में लावारिस जब्त वस्तुओं से MCC ने कमाए 44.82 लाख

Unclaimed Seized Items

Unclaimed Seized Items

एमसीसी राजस्व सृजन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वीरेन्द्र सिंह: चंडीगढ़, 6 फरवरी:- Unclaimed Seized Items: नगर निगम चंडीगढ़(Municipal Corporation Chandigarh) ने  लावारिस जब्त वस्तुओं की नीलामी(uction of unclaimed Seized Items) और अपंजीकृत / अनधिकृत विक्रेताओं के चालान से 44.82 लाख रुपये कमाए

यह जानकारी आज यहां साझा करते हुए सुश्री अनिंदिता मित्रा, आईएएस, आयुक्त, नगर निगम चंडीगढ़ ने कहा कि नगर निगम नियमित रूप से शहर के सभी हिस्सों से अनधिकृत अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाती है और उल्लंघन करने वालों की विभिन्न वस्तुओं को जब्त करती है। उन्होंने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं की अब नीलामी की गई है, जिससे एमसीसी को अच्छी खासी रकम मिली है। अपंजीकृत/अनधिकृत वेंडरों के चालान दिनांक 01.09.2019 से प्रभावी थे। 1.7.2021 से 30.04.2022 तक और पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स के चालानों का उल्लंघन 1.7.2019 से 1.1.2021 से 30.04.2022।

उन्होंने कहा कि इन लावारिस वस्तुओं को दो साल पहले जब्त कर लिया गया था और इनके मालिक इन्हें छुड़ाने नहीं आए थे. एमसीसी के स्टोर में वस्तुएं धूल फांक रही थीं और उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद लावारिस वस्तुओं की नीलामी की गई।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ PGI में बड़ा हादसा; खुदाई कर रहे मजदूरों को करंट लगा, मौत से पसरा मातम, पुलिस ने एक गिरफ्तारी की

चंडीगढ़ में शेयर वाइज प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर रोक के विरोध में उतरी एसोसिएशन कही यह बात

गुरू रविदास का सन्देश समूची मानवता के लिये - सत्य पाल जैन