एक्सीडेंट में जान गवाने वाले दो लोगों में से एक ITBP का जवान
चंडीगढ़(रंजीत शम्मी): चंडीगढ़ शहर से दो भीषण एक्सीडेंट की खबर सामने आई है, एक्सीडेंट शहर की अलग-अलग जगह पर हुआ है|एक एक्सीडेंट हुआ करवाचौथ की रात को अकरम लाइटपॉइंट के पास और एक हुआ बीते बुधवार शाम को सेक्टर 39 अनाज भवन के पास|
एक्सीडेंट-1
हिमाचल के जिला किन्नौर के रहने वाले लाल सिंह नेगी(24 साल) आइटीबीपी में सिपाही के पद पर लद्दाख में तैनात था और वह छुट्टियों में चंडीगढ़ घूमने आया हुआ था|जहां वह बीते वीरवार की रात को हिमाचल के शिमला निवासी अपने दोस्त परीक्षित भारद्वाज के साथ चंडीगढ़ की सड़कों पर बुलेट पर सवार होकर निकला हुआ था| घूमघाम कर दोनों हाउसिंग बोर्ड की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह अकरम लाइट पॉइंट के पास पहुंचे तो उनका बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया जिसके चलते दोनों युवक लाल सिंह नेगी और परीक्षित भारद्वाज को काफी चोटें आईं और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए|किसी ने इन्हे देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी|
Advertisement……

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने किन्नौर के रहने वाले लाल सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया।जबकि उसका साथी परीक्षित भारद्वाज गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल चल रहा है।वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक आरोपी परीक्षित भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि मोटरसाइकिल परीक्षित चला रहा था।जबकि उसका साथी मृतक लाल सिंह नेगी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था। पुलिस की जांच जारी है।
एक्सीडेंट-2 स्कूटर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत
बीते बुधवार को स्कूटर और मोटरसाइकिल की हुई जबरदस्त भिड़ंत में स्कूटर चालक की मौत हो गई| जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई|मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटर चालक को पीजेएमए ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की पहचान सेक्टर 39 के रहने वाले जसवीर सिंह के रूप में हुई है|
जानकारी के मुताबिक मृतक जसवीर सिंह के बेटे हरिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 16 अक्टूबर को शाम करीब 4:30 बजे अपने घर से किसी काम से जा रहे थे जैसे ही वह सेक्टर 39 अनाज भवन के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसके पिता स्कूटर चालक जसवीर सिंह से आ टकराया| जिसके चलते स्कूटर चालक जसवीर लवलान हालात में सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई| पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है|