चंडीगढ़(रंजीत शम्मी): शहर चंडीगढ़ की पुलिस अपने एक्टिवनेस के लिए खूब जानी जाती है लेकिन फिर भी शहर में आपराधिक घटनाएं घट ही जाती हैं|जहां इन्हीं आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने को लेकर Chandigarh Police कुछ ख़ास टीमों में बंटकर शहर में आपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर अपना जाल बिछा रही है|जहां इसी क्रम में ऑपरेशन सेल टीम ने मंगलवार को एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है|बतादें कि, पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 25 के रहने वाले 22 साल के अक्षय उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की सुपर विजन में ऑपरेशन सेल के सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह और उनकी टीम ने सेक्टर 25 श्मशान घाट के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पंजाब विश्वविद्यालय की तरफ से एक पैदल युवक आ रहा था।जब युवक नाके के पास पहुंचा तो पुलिस को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया।जहां युवक को मुड़ता देख उसपर शक के आधार पर उसे रोका गया और उससे पूछताछ की गई तो वह घबराता हुआ दिखा|जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई और उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।जहां ऑपरेशन सेल ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया|
ऑपरेशन सेल की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि पकड़े गए आरोपी ने यह कट्टा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मंगवाया था|आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जा चुका है|अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।अब रिमांड के दौरान आरोपी से और पूछताछ की जाएगी|