चण्डीगढ(रंजीत शम्मी)। यूटी पुलिस की सेंट्रल डिविजन पुलिस ने सेक्टर 9 स्थित एस्कोबार के बाहर टिक टॉक स्टार पर फायरिंग करने के मामले में 29 दिनों बाद नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के रहने वाले 22 साल के सागर और 22 साल के मोविश बैंस के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल डिविजन पुलिस को सूचना मिली थी की सेक्टर 9 स्थित एस्कोबार के बाहर टिकटोक स्टार पर फायरिंग करने केे मामले आरोपी जंगल रोड कैम्बाला के पास सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार कि सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना तीन के प्रभारी इंस्पेक्टर शेर सिंह और थाना 17 के प्रभारी और टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कैम्बाला टीप्वाइंट के पास नाका लगाया गया।
और पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद नाके के दौरान नाबालिग समेत तीन आरोपी पुलिस को आते देखे। तो नाके पर मौजूद शिकायतकर्ता ने आरोपियों को पहचान लिया। जैसेे ही नाके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें पकड़नेे लगे तो मुख्य आरोपी शातिर लुधियानाा निवासी 22 साल के सागर ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। तो एक पुलिसकर्मी ने आरोपी शातिर का हाथ पकड़ लिया।
आरोपियोंं ने भागनेे की। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया मौके से पुलिस ने आरोपी शातिर सागर के कब्जे से .32 बोर की पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपी शातिर सागर के खिलाफ लुधियाना में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी ,मारपीट, आर्म्स एक्ट और अन्य मामले दर्ज हैं।
जबकि मोविश बैंस के खिलाफ लुधियाना में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के अलावा कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए शातिर आरोपियों से पूछताछ में खुलासा किया है कि आरोपियों के पास और भी हथियार हैं। जिन्होंने लुधियाना निवासी विजय और राजा के साथ उनके दोस्तों के साथ छुपाए गए हैं।
पुलिस छुपाए गए हथियारों को जल्द बरामद करेगी। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया अदालत ने दोनोंं आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस अहम जानकारियां हासिल करेगी। जबकि मामले में पकड़े गए आरोपी नाबालिग को पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेज दिया।
क्या था मामला: बीते 11 अक्टूबर देर रात करीब 12 बजे को सेक्टर 9 स्थित एस्कोबार मे डांस फ्लोर पर डांस करने को लेकर हुई नोकझोंक के बाद कुछ आरोपी युवकों ने टिक टॉक स्टार सौरव गुर्जर पर फायरिंग कर दी थी। गोली सौरव की जाघ में लगी थी। और वह बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया था।आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसे इलाज के लिए क्लब के कर्मियों की मदद से तुरंत पीजीआई ले जाया गया था।
यहां उसका इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक पता चला था की जीरकपुर स्थित प्रीत कॉलोनी निवासी टिकटोक स्टार सौरव गुर्जर बीते रविवार रात सेक्टर 9 स्थित एस्कोबार आए थे। क्लब के अंदर डांस फ्लोर पर नाचने को लेकर उनकी कुछ आरोपी युवकों से नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद जब वह देर रात क्लब के बाहर निकल कर किसी से फोन पर बात कर रहे थे। तभी आरोपी युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी।
इससे एक गोली सौरव की जाघ मे लगी। और सौरव लहूलुहान हालात में जमीन पर गिर गया था। जिसको क्लब के कर्मी तुरंत इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले को लेकर टिकटोक स्टार पर हुई गोलीबारी के चलते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे और पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी जबकि आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।