Chandigarh Hallomajra Girl Child Case : हल्लोमाजरा में घर से बाहर खेलने की बात कहकर निकली और फिर घर न लौटी एक 6 साल की बच्ची की शनिवार सुबह काफी बुरी हालत में लाश बरामद की गई है| बच्ची की यूं लाश मिलने से इलाके में तनाव सा माहौल पैदा हो गया है| जहां बच्ची के परिजन पर दुख का पहाड़ टूटा है तो वहीँ लोग भी इस घटना से बेहद आहत हैं| आलम यह है कि इस घटना को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं| वहीं, इस प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात है| इधर, इस प्रदर्शन की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है| सड़कों पर भारी जाम जैसी स्थिति बन गई है| लम्बी दूर में वाहनों की कतार लगी हुई है|
इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो ….. https://fb.watch/43chdP6fns/