जीरकपुर-डेराबस्सी हाईवे पर अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती कार, बाल- बाल बचा चालक
- अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे के जीरकपुर से डेराबस्सी स्ट्रेच के बीच घटी घटना
चंडीगढ़: जीरकपुर-डेराबस्सी हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक चलती बोलेरो कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई| वहीँ कार को धू-धू कर जलता देख स्थानीय लोगों व आसपास से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया| गनीमत यह रही कि जैसे तैसे गाड़ी के ड्राइवर ने कार से निकल कर अपनी जान बचा ली, नहीं तो यह घटना और भी भयावह हो सकती थी|

फिलहाल आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई| उधर आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं गाड़ी में आग लगने से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया|
इनपुट- दीपक चौहान
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे .हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए arthparkash.com के साथ…