चंडीगढ़, रंजीत शम्मी। सोमवार को सुबह मनीमाजरा के गोविंदपुरा में घर में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा और वहां मौजूद अन्य लोगों की मदद से लगी आग पर काबू पाया गया । और आग से झुलसे 6 महीने की बच्ची को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है । यहां उसका इलाज चल रहा है । वही आग लगने से मची भगदड़ से वहीं का रहने वाला 20 साल का सलमान ,6 साल की एक बच्ची, और दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा दमकल विभाग के फायर ऑफिसर जीएस मुल्तानी ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह 9:14 पर सूचना मिली थी मनीमाजरा के गोविंदपुरा में घर मे सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई है। मामले की सूचना पाते ही तुरंत दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। गोविंदपुरा के रहने वाला अनीश सब्जी बेचने का काम करता है। सोमवार को सुबह अनीश घर में सिलेंडर लगाने के लिए कोशिश कर रहा था। जब सिलेंडर नहीं लगा तो सिलेंडर को बरामदे में ले गया जिसके चलते सिलेंडर की पिन निकल गई। और गैस लीकेज हो गई। वही पड़ोस में चूल्हे पर चाय बन रही थी।जिसके चलते आग भड़क गई। आग भड़कने से भगदड़ मच गई। चारपाई पर पड़ी 6 महीने की बच्ची और कुछ अन्य लोग झुलस गए। और भगदड़ के चलते मामूली चोटें भी लगी है। आग लगने से घर में रखा कुछ सामान भी जल गया। वहीं मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है।
