Chandigarh Accident : शहर में ट्रैफिक इतना हो गया है कि अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं| वहीँ मंगलवार शाम को सेक्टर-26 बापूधाम के पास हरियाणा नंबर(HR 03U 0923) की एक अल्टो कार अचानक से अनियंत्रित होकर एक बड़े सूखे नाले में जा गिरी| जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों में हड़बड़ी मच गई और देखने वालों का तांता लग गया|
आपको बतादें कि सड़क से सूखे नाले में गिरी कार ज्यादा डैमेज नहीं हुई है| कार में बैठे दंपती को चोटें आई हैं| जानकारी के मुताबिक जहां पति को हल्की-फुल्की चोंट लगी है वहीँ उसकी पत्नी के सिर पर काफी चोट बताई जा रही है| फ़िलहाल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है|
फिलहाल इस खबर से जुड़ी जितनी जानकरी हमारे पास थी हमने आप तक पहुंचाई………यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है…..विस्तृत जानकारी का इंतजार है……..बने रहिए arthparkash.com के साथ…