CCTV cameras installed at bus stands : चंडीगढ़। शहर के दोनों इंटर स्टेट बस अड्डों को सीटीयू ने सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। इससे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने में मदद मिलेगी। दोनों बस अडडों में सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम का शुभारंभ विभाग के सचिव एवं नगर उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने विभाग के निदेशक उमा शंकर गुप्ता व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
अब यात्रियों पर रहेंगी प्रशासन की तीसरी नजर
इन दोनों स्थलों में सीसीटीवी लगाने का काम अक्तूबर 2020 में दिया गया था। इन्हें विभाग ने 1.32 करोड़ की लागत से स्थापित किया है। इसमें सैक्टर 43 अंतरराज्यीय बस अडडे में 95 कैमरे और सैक्टर 17 में 132 कैमरों से लैस किया गया है। उक्त दोनों सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम में डाटा को स्टोर करने की क्षमता 40 से 45 दिन की है। इसके लिए दोनों बस अडडों पर एक एक कंट्रोल कक्ष बनाया गया है जहां तैनात कर्मी हर कैमरे से चप्पे चप्पे पर लोगों पर एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।
उक्त कैमरों से दोनों बस अडडों के लैस होने से अब जेब कतरों एवं अन्य छेडख़ानी करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। यही नहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर नजर होगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों बस अडडों पर हर रोज 1.5 लाख लोग आते व जाते हैं।