नई दिल्ली: नए कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली कूच करने पर हरियाणा के पानीपत में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी रतन मान और गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत अन्य किसानों पर सेक्टर-29 थाना में तैनात सिपाही निशांत ने सात धाराओं में केस दर्ज कराया है।सेक्टर-29 थाने में तैनात सिपाही निशांत ने दर्ज FIR में बताया है कि पानीपत पुलिस लाइन के सामने बैरिकेडिंग होने और अधिकारियों द्वारा को समझाने के बावजूद ये नहीं रुके।इन्होने कोरोना महामारी की गाइड लाइन, धारा 144 और अधिकारियों के निर्देश न मानने जैसा काम किया|इसलिए कोरोना महामारी गाइडलाइन्स का पालन न करने, जिले में धारा 144 लागू होने की उलंघना करने और अधिकारियों के कार्य में बाधा डालने के चलते इनपर सात धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
छह घंटे तक बनी रही थी टकराव की स्थिति…..
कृृषि बिलों के विरोध में दिल्ली कूच के दौरान शुक्रवार को पानीपत पुलिस लाइन के सामने किसानों और पुलिस-प्रशासन में करीब छह घंटे तक टकराव की स्थिति बनी रही थी। पुलिस ने रुक-रुककर किसानों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने बैरिकेडिंग और सड़क पर ट्रकों को खड़ा कर किसानों को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन किसान पुलिस की सभी कोशिशों को नाकाम करते हुए सोनीपत की तरफ निकल गए। मौके पर मौजूद IG करनाल भारती अरोड़ा और SP पानीपत मनीषा चौधरी ने किसान नेताओं को जिले में धारा 144 लागू होने के संबंध में समझाया भी, लेकिन किसान नहीं माने|