Campus interview on 08 March: सोलन। मैसर्ज सिद्धार्थ सुपर स्पीनिंग मिल्स नालागढ़ तथा मैसर्ज प्रोक्टर एण्ड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राइर्वट लिमिटिड द्वारा 195 विभिन्न पदों के लिए 08 मार्च, 2021 को कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि यह कैम्पस इंटरव्यू 08 मार्च, 2021 को प्रात: 10.00 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के इच्छुक उम्मीदवार इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 98170-69798 एवं 70189-18595 पर सम्पर्क किया जा सकता है।