Siddharth Sharma होंगे टाटा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अपर्णा उप्पलुरी सीओओ नियुक्त

New CEO of Tata Trust

New CEO of Tata Trust

New CEO of Tata Trust: टाटा ट्रस्ट के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव हुए हैं। ट्रस्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी(Chief Executive Officer of the Trust) (सीईओ) सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्ति किया गया है। वहीं, अपर्णा उप्पलुरी की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के पद पर नियुक्ति हुई है। ये नियुक्ति 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।

कौन है सिद्धार्थ शर्मा / Who is Siddharth Sharma

टाटा ट्रस्ट के नए सीईओ सिद्धार्थ शर्मा की बात करें तो दो दशक से अलग-अलग मिनिस्ट्री में सेवा दे रहे हैं। वह 13वें और 14वें राष्ट्रपति के फाइनेंशियल एडवाइजर(financial advisor) भी रहे हैं। 54 वर्ष के शर्मा टाटा संस के एन श्रीनाथ की जगह लेंगे। शर्मा जून 2019 में टाटा संस में शामिल हुए।

वहीं, 48 वर्ष की उप्पलुरी को समायोजित करने के लिए पहली बार ट्रस्ट में सीओओ पद सृजित होगा। उप्पलुरी वर्तमान में फोर्ड फाउंडेशन में भारत, नेपाल और श्रीलंका की कार्यक्रम निदेशक हैं। वहीं, उप्पलुरी चार साल से फोर्ड फाउंडेशन के साथ हैं। 

आपको बता दें कि ट्रस्ट की टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा संस, सॉल्ट-टू-सॉफ्टवेयर समूह की होल्डिंग कंपनी है। यह 128 बिलियन डॉलर का समूह है।

यह पढ़ें:

इस बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब एक साल की एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा 7.5% का फायदा

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए Mukesh Ambani, क्या है Gautam Adani की पोजीशन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजे किए घोषित, 3 महीने में रिलायंस जियो ने जोड़े 53 लाख नेट ग्राहक