कहा, ये घोषणाएं सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के व्यापारी वर्ग के लिये संजीवनी
चंडीगढ़। माननीय प्रधानमंत्री की आर्थिक पैकेज की घोषणा के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सूक्ष्म लघु व मध्यम (एम एस एम ई) वर्ग के उद्यमियों के लिए की गई घोषणाओं का चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर के व्यापारी नेता कैलाश चंद जैन ने स्वागत करते हुए कहा है कि ये घोषणाए सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के व्यापारी वर्ग के लिये संजीवनी का काम करेंगी इनसे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।
आज यहां जारी एक बयान में कैलाश चंद जैन ने कहा है कि वित्त मंत्री की घोषणाओ से व्यापारियों को भारी राहत मिली है। व्यपरियो के लिये तीन लाख करोड़ रुपये का पैकेज बहुत बड़ी राहत लेकर आया है।
बिना गारंटी ऋण दिए जाने की घोषणा , पहले से चल रही सभी व्यापारिक संस्थानों को उनकी वायबिलिटी के हिसाब से ऋण दिए जाने का प्रस्ताव, व्यपरियो को अपनी लिक्विडिटी को सुचारू रूप से चलाने के लिए वर्तमान आउटस्टैंडिंग लोन की 20 प्रतिशत राशि को इमरजेंसी फंड के रूप में अतिरिक्त लोन दिए जाने की घोषणा, आम व्यपरियो के लिये बहुत बड़ी राहत है।
इन घोषणाओं से 45 लाख व्यपरियो को फायदा होगा। इसके अलावा बैंको द्वारा एनपीए घोषित किए जाए जा चुके उद्यमियों को भी रिवाइव करने हेतु दोबारा से ऋण देकर इन यूनिट्स को दोबारा से रेगुलर किए जाने की घोषणा से दो लाख उधमियों को फायदा होगा।
एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव करके 100 करोड़ रुपए तक की टर्नओवर करने वाले उद्योगों को फायदा पहुंचाने वाला यह पैकेज बहुत ही लाभकारी साबित होगा। 200 करोड़ तक कोई सरकारी टेंडर ग्लोबल नहीं होगा, जिससे एमएसएमई क्षेत्र को भारी लाभ होगा।
इस प्रकार वित्त मंत्री द्वारा घोषित राहतो के चलते ये स्पस्ट हो गया है कि भाजपा शाषित केंद्र सरकार सही मायने में सबका साथ सब का विकास के मूल मंत्र के साथ चल रही है। कैलाश जैन ने इन राहतो के लिये प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का धन्यवाद किया ।