Blast in Chikkaballapur Karnataka : यह भयंकर ब्लास्ट कर्नाटक में हुआ है| यहां चिक्कबल्लापुर ज़िले में एक खदान में अचानक से जिलेटिन धमाका हुआ| इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| कर्नाटक के खनन और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी ने कहा की ऐसा नहीं होना चाहिए था| यह बहुत दुखद है| बतादें कि घटनास्थल जांच-पड़ताल की गई है|
राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई और ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ.के.सुधाकर ने घटनास्थल का दौरा किया है| वहीँ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है|
इधर, पीएम मोदी ने कर्नाटक की इस दुर्घटना(Blast in Chikkaballapur Karnataka) के कारण लोगों की जान जाने पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रार्थना की है घायल जल्दी ठीक हो जाएँ|
"Pained by the loss of lives due to a mishap at Chikkaballapur in Karnataka. Condolences to the bereaved families. Praying that the injured recover quickly," tweets PM Modi on the loss of 6 lives in quarry blast in Chikkaballapur pic.twitter.com/QYGWM8hlcS
— ANI (@ANI) February 23, 2021