चंडीगढ़(रंजीत शम्मी): सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, यह मौसम चोरों के हौसलों को बढ़ाने में बड़ा ही कारगर होता है|चोर इसी मौसम के इन्तजार में रहते हैं कि कब आये सर्दी और आ जाए हमारी बहार|दरअसल, चोरों को इस मौसम में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में बड़ी ही आसानी होती है|वो इसलिए कि इस मौसम में लोगों को बड़ी ही अच्छी नींद आती है, इसके अलावा एक बात यह भी कि इस मौसम में लोग अपने-अपने घरों में बड़ी ही जल्दी पैक हो जाते हैं, घरों के बाहर या मार्केटों में लोगों की हलचल बेहद कम देखने को मिलती है|ऐसे में यही फायदा चोर उठाते हैं|
फिलहाल, चोरी की ताज़ी घटना सेक्टर 29 से सामने आई है|यहां शातिर चोर 13 इंची की दो जगह से दीवार तोड़कर गोदाम में रखी 50 के करीब एलईडी लेकर फरार हो गए हैं|वहीँ इसकी सूचना पुलिस को दी गई है|जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता विनोद गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनका सेक्टर 29 में इलेक्ट्रॉनिक्स का गोदाम है|हर रोज की तरह उनका कर्मी राजू गोदाम सोमवार देर शाम करीब 7:30 बजे बंद कर अपने घर चला गया था। जब उनका कर्मी अगले दिन मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सेक्टर 29 गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा कि गोदाम के पीछे से दो जगह से 13 इंची की दीवार टूटी पड़ी है और अंदर से कई एलईडी गायब हैं|इसकी जानकारी तुरंत उसने उन्हें दी|जानकारी पाते ही तुरंत वह अपने गोदाम पर पहुंचे।और देखा कि उनकी 50 के करीब एलईडी गायब थीं।जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी|
गोदाम के संचालक द्वारा गायब हुईं एलइडी की कीमत लाखों रुपए में बताई गई है।वहीँ आरोपी शातिर वारदात को अंजाम देकर किसी गाड़ी में सवार होकर फरार हुए हैं।दरअसल मामले का पूरा वाक्य आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।अब देखना यह होगा कि थाना इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है।